राष्ट्र जागरण युवा संगठन क्या है ।।


राष्ट्र जागरण युवा संगठन की स्थापना युवाओ में आपसी सहयोग की भावना उत्पन्न करना एवं एक दूसरे के परस्पर सहयोग से समाज मे फैली बुराइयों को दूर कर समाज और देश को विकसित करना है । संगठन जाति धर्म से ऊपर उठकर समाजसेवा एवं देशसेवा में कार्यरत है 

राष्ट जागरण युवा संगठन RJYS की स्थापना वर्ष २०१४-१५ में नाथ नगरी बरेली के सौरभ शर्मा जी ने अपनी शिक्षा बरेली , मथुरा से ग्रहण करने के दौरान ये अनुभव किया कि युवाओं को सही मार्गदर्शन, नेतृत्व करने वाले राजनेताओ ने देश में राज करने के लिये जनता को जाति-धर्म में बाँट दिया है। सौरभ शर्मा जी ने अपनी युवावस्था (23 )में ही बरेली और मथुरा में रहने के बाद देखा कि आम नागरिकों में आपसी सहयोग की भावना होते हुए भी एक दुसरे के सहयोग में नहीं आ पाते। इसलिए उन्होंने एक ऐसी संस्था की स्थापना के बारे में सोचा जिसकी समाज को जरुरत थी, जो परस्पर सहयोग की भावना उत्पन्न कर नागरिकों को एक-जुट कर देश के विकास में सहयोगी बनायें।

सौरभ शर्मा जी ने अपने साथी नितेश शर्मा , सचिन श्याम भारतीय अंकित सक्सेना ,निखिल शर्मा , आमोद शर्मा , आशुतोष शर्मा , आशीष मौर्य आदि के साथ सौरभ शर्मा के पिताजी लेखपाल शर्मा जी का आशिर्बाद मिला एवं मार्गदर्शक के रूप में मृदुल शर्मा (मथुरा ), बरेली से वरिष्ठ समाजसेवी अमित भारद्वाज , रतन शर्मा के साथ मिलकर राष्ट्र जागरण युवा संगठन की स्थापना की और युवाओं को जागरूक कर सक्षम बनाने, एकजुट करने के उद्देश्य से संगठन के द्वारा काम करना शुरू किया। संगठन देशभक्ति, समाजसेवा हेतु शुरू किया गया। इसके साथ ही युवाओं में सहयोग की भावना हेतु अन्याय, अत्याचार के विरूद्ध आवाज उठाने को प्रेरित किया व गरीब, असहाय की मदद समाजसेवा- राष्ट्र निर्माण हेतु कदम आगे बढ़ाये।

इसी क्रम में संगठन द्वारा छात्रहित, राष्ट्रहित, समाजहित में अनेकों कार्य किये गए। शहर में संगठन को अच्छे कार्य के लिये संस्था को सम्मानित भी किया गया।

इस दौरान वर्ष 2017 में संपुर्ण भारत वर्ष में विस्तार करने हेतु RJYS को राष्ट्र जागरण युवा संगठन ट्रस्ट के रूप पंजीकरण करवा कर युवा सोच को आगे बढ़ाते हुए बड़ो के आशिर्बाद के साथ धर्मेन्द्र सक्सेना का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ इसी क्रम में संस्था की बैठक में सर्वसहमति से परसाखेड़ा निवासी रतन शंकर शर्मा जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष , समाजसेवी अमित भारद्वाज जी को राष्ट्रीय महासचिव चुना गया , युवाओ का नेतृत्व करते हुए , भारत वर्ष में संगठन को एक नई ऊर्जा प्राप्त हुई , आज संगठन देश के 7 से अधिक राज्यों जिसमे मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश , मध्यप्रदेश , महाराष्ट्र , उत्तरखण्ड , विहार , दिल्ली , झारखंड ,राजस्थान ,आदि में 80 से अधिक जनपदों में सक्रिय हो चुका है।

संगठन का मुख्य उद्देश्य-

संगठन का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को जागरूक कर एकजुट करना व युवा शक्ति का उपयोग सामाजिक कार्य में करना, युवाओं में परस्पर सहयोग की भावना उत्पन्न करना, मार्ग से भटक रहे युवाओं को सही मार्गदर्शन करना है।

इसके लिए विभिन्न जागरूकता अभियान जैसे- नशा उन्मूलन, स्वास्थ्य जागरूकता, शिक्षा जागरूकता, मतदाता जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण जागरूकता एवं महिला सशक्तीकरण महिला जागरूकता। ऐसे अनेकों कार्यक्रम चलाकर बेरोजगार युवाओं हेतु रोजगार की स्थापना करने के लिए मार्गदर्शन देना एवं उनका यथासंभव सहयोग करना, आर. जे.वाई.एस. द्वारा युवाओं को जाति धर्म से ऊपर उठकर देश की उन्नति हेतु संविधान एवं कानून के अन्तर्गत रहते हाए हर संभव प्रयास करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है ।

संस्था वर्तमान में सोशल मीडिया के साथ-साथ आर.जे.वाई.एस. के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम एवं गतिविधियों से अनेक युवा जुड़े और उन्होंने आर.जे.वाई.एस के रूप में अनेक जनपद, प्रदेश में युवाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को संगठित कर परचम लहराया। संस्था द्वारा अनाथ एवं निर्धन बालकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप, शिक्षा, जागरूकता, बुक बैंक के द्वारा निःशुल्क शिक्षा, सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए व रक्तदान शिविर लगाये गये

संस्था सम्पूर्ण भारत वर्ष में सभी जनपदों में विभिन्न ईकाई का विस्तार कर संगठन प्रदेश, जिला, महानगर, नगर , तहसील, ब्लाक, ग्राम स्तर पर भी अपना जागरूकता अभियान चला कर युवाओं को संगठित कर जागरूक कर रही है। संस्था के द्वारा प्रत्येक नागरिकों, युवा, युवतियों अपने-अपने क्षेत्र में रूचि रखने वाले युवाओं को निम्न प्रकोष्ठ जैसे- छात्र प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ, अधिवक्ता प्रकोष्ठ, शिक्षक प्रकोष्ठ, चिकित्सा प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, बॉडी-बिल्डिंग, व्यापार एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ आदि को अधिकृत किया जा चुका है।

संस्था अपने मुख्य लक्ष्य जन जागरूकता, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार हेतु प्रयासरत् रहती है।