RJYS GROUP

RJYS GROUP के द्वारा सामाजिक, शिक्षा व व्यापारिक जगत में युवाओ को सही मार्गदर्शन एवं सहयोग हेतु तत्पर प्रयासरत रहता है। सामाजिक क्षेत्र में राष्ट्र जागरण ट्रस्ट, सर्वजन समाज सहयोग समिति एवं राष्ट्र जागरण युवा संगठन स्थापना हुई है।

शिक्षा के क्षेत्र में RJYS EDUCATION HUB, S.S. EDUCATION & DISTANCE CENTRE एवं BOOKS BANK की स्थापना हुई है। पत्रकारिता के क्षेत्र में RJ News Portal & Digital News Channel एवं राष्ट्र जागरण पत्रिका के रूप में शुरू हो चुकी है।

आप हमारी संस्था को यदि आर्थिक रूप से मजबूत बनाना चाहते है। आप अपनी इच्छानुशार सहयोग राशि दानस्वरूप जमा या ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते है।

आपकी सहयोग राशि गरीब अनाथ बच्चो के पढ़ाई हेतु, गरीब निर्धन कन्याओं के विवाह हेतु, पर्यावरण संरक्षण हेतु, हेल्थ कैम्प हेतु एवं सामाजिक कार्यो में व्यय की जाएगी। अगर आप सहयोग करना चाहते हैं तो संस्था आपकी आभारी रहेगी।